चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के पद्मपुर गांव में स्थापित शिव मंदिर के सौ साल होने पर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा चक्रधरपुर के मुक्तिनाथ महादेव घाट से निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाएं गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुईं। महिलाओं के कलश में पानी भरने के बाद पुजारी बीरबल द्वारा संकल्प कराया गया। इसके बाद महिलाएं सिर पर कलश लेकर पैदल पद्मपुर गांव स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां विधि विधान से पूजा की गई और गांव की खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, शिवरात्रि को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...