नप्र, अप्रैल 24 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में एक साधु दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने साधु और साध्वी को मारकर फेंक दिया। साधु का शव नदी के बीच में, तो साध्वी का शव पास की झाड़ियों में गुरुवार सुबह मिला। दोनों पति-पत्नी थे और धनहिया रेता के शिव मंदिर के पुजारी थे। साधु दंपति मंदिर में रहकर ही सेवा-पूजा करते थे। मृतकों की पहचान साधु बुधन महतो और उनकी पत्नी साध्वी भगवती देवी के रूप में हुई है। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक साधु की पुत्रवधू सीता देवी ने बताया कि बुधवार सुबह से ही दोनों मंदिर से गायब थे। सीता के अनुसार सुबह जब वह खेत पर पहुंची थी तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला हुआ है। ऐसे में उसे लगा कि दोनों कहीं...