जमशेदपुर, मई 21 -- श्रीश्री सार्वजनिक शिव पूजा समिति द्वारा पारडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शिव गांजन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। शिव पूजा के दिन, परंपरा के अनुसार, उपभोक्ताओं ने तालाब से डोंडी लेकर मंदिर प्रांगण तक यात्रा की। इस समिति के वर्तमान अध्यक्ष खगन चंद्र महतो एवं सचिव शिबू सिंह हैं। प्रत्येक वर्ष बांग्ला कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने में शिव पूजा (शिव गांजन) का आयोजन पारडीह शिव पूजा समिति द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर छऊ नृत्य, भोक्ता, चड़क पूजा एवं झूमर संगीत जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाती हैं। वर्ष 2025 में शिव गांजन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति द्वारा भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। पहले दिन शाम 6 बजे समारोह का उद्घाटन किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल से आए कल...