प्रयागराज, नवम्बर 4 -- सोरांव तहसील के जगदीशपुर पूरे चंदा गांव के मजरा चक ठाकुर राम में लगाने के लिए मिली एक दर्जन स्ट्रीट लाइट को ग्राम विकास अधिकारी ने दूसरी जगह लगवा दी। अधिवक्ता संकट मोचन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग पर अंधेरा रहता है। उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की थी। इस पर बारह स्ट्रीट लाइट स्वीकृत हुई। आरोप है कि प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने स्ट्रीट लाइट को दूसरी जगह लगवा दी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट लगा दी कि मंदिर मार्ग के लिए स्वीकृत लाइट को लगा दिया गया है और शिकायत करता भी संतुष्ट है। प्रधान और सचिव के इस कृत्य से लोगों में नाराजगी है। ग्राम पंचायत अधिकारी रिचा सिंह यादव का कहना है कि बारह स्ट्रीट लाइट मिली थी। आधा दर्जन लाइट को ग्राम सभा में जहां जरूरत थी लगवा...