मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- गोरौल। शिव मंदिर के पुजारी रामबाबू दास की सड़क हादसे में मौत पर सोमवार को मंदिर परिसर में शोकसभा हुई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि दो दिन पहले पहलेजा से गंगाजल लेकर आने के क्रम में वाहन ने रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रमुख मुन्ना कुमार, जिला पार्षद रूबी कुमारी, प्रो. कुमारी राजमणि, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, गणेश सहनी, रामजी सहनी, देवनाथ सहनी, विशाल कुमार, मनोज सहनी सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...