बरेली, मई 1 -- नवाबगंज । एक शिव मंदिर के पुजारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव के शिव मंदिर में गांव के ही अमर गिरि 47 वर्ष पुजारी का कार्य करते थे। मंगलवार की रात उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो वहां लोगों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वही अब उसकी मौत को लेकर गांव में तरह-तरह ्रकी चर्चाएं हो रही है। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है। तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...