लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार। शहर के शिव मंदिर बाजारटांड़ के पुजारी सह अंबाकोठी निवासी भोला पंडित उर्फ भोला दास का एक गाय और बछड़ा मंगलवार से रात से ही गायब है। पुजारी श्री दास के अनुसार मंगलवार की रात गाय ने एक बछड़े को प्रेम वस्त्रालय के सामने जन्म दिया था,हालांकि पुजारी को इसकी जानकारी मिली थी ,परंतु जब वे वहां पहुंचे गाय और बछड़ा दोनों गायब थे। अभी तक इन पशुओं की कोई जानकारी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...