हरिद्वार, जुलाई 25 -- नगर निगम की ओर से ज्वालापुर के चार वार्ड का कूड़ा एक मंदिर के पीछे डलवाने से लोग नाराज हैं। लोगों का आरोप है कि जिस स्थान पर शिव मंदिर है वहीं पर डंपिंग जोन बनाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं। वार्ड 33 शास्त्री नगर, 35 कड़च्छ, 52 अहबाब नगर और 53 विष्णुलोक का कूड़ा डंपिंग जोन में फेंका जाता है। पास में ही भेल की कॉलोनी भी है वहां के लोग भी कूड़ा डंपिंग जोन में डाल जाते हैं। आवारा पशु भी सारा दिन कूड़े के ढेर में घुसे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...