हाजीपुर, सितम्बर 2 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर पुरानी बाजार स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर के गुंबद पर कलश स्थापना को लेकर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान व वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई। इस सुअवसर पर मंदिर निर्माण कमिटि के अध्यक्ष सौदागर साह, सचिव रामऔतार साह, कोषाध्यक्ष हरेश ठाकुर, सत्येंद्र कुमार सहित मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले अनेक श्रद्धालु उपस्थित हुए। नवनिर्मित शिव मंदिर जो लगभग सौ साल पुराना मंदिर है, जो पूर्व में जीर्ण अवस्था में था। जिसका ढांचा बदलकर नए सिरे से नवनिर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान व पूजा पाठ के बाद पीतल के कलश को मंदिर के शीर्ष स्थान गुंबद पर सोमवार को प्रतिस्थापित किया गया। ज्ञात हो की प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर लगभग 100 वर्ष पुरा...