रुद्रपुर, अगस्त 4 -- खटीमा, संवाददाता। शिव मंदिर के आगे से बजरी-पत्थर हटाए जाने को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया। दो माह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सावन के अंतिम सोमवार को भूड़ महोलिया के शिव मंदिर पर जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के सामने से दो माह से पड़ी बजरी और पत्थर हटाए जाए जाने की मांग को लेकर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष झनकट विमला बिष्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि कई बार लोक निर्माण विभाग को सूचित करने के बाद भी मंदिर के सामने से बजरी-पत्थर नहीं हटाया गया। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। वहीं बच्चों और महिलाओं के फिसल कर चोट लगने की आशंका बनी हुई है। भूड़ महोलिया के पूर्व सभासद अकबर हुसैन ने बताया कि कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारि...