पूर्णिया, जनवरी 31 -- गरुआ/बायसी, एक संवाददाता।डगरुआ प्रखंड के बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर गुरुवार को बुआरी यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा निकली। इस दौरान विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की गयी। कलश यात्रा के दौरान जयकारे से इलाका गूंज उठा। कलश यात्रा में डगरुआ, बायसी, अमौर, बैसा, पूर्णिया पूर्व, कसबा एवं सिटी आदि स्थानों से महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 31 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक देवी पूजन सह अन्य पूजन कार्यक्रम होगी । वहीं 05 फरवरी से 11 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा होगी जिसमें कथा वाचिका राधा किशोरी जी मथुरा वृन्दावन के द्वारा कथा वाचन के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर सदानंद यादव, विनोद यादव, ललित...