सुपौल, जून 6 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना दक्षिण पंचायत के गोठ गांव के बाबा डिहवार स्थान परिसर में सेवानिवृत्त शक्षिक दयाराम मेहता ने शिव मंदिर का नर्मिाण कराया है। मंदिर की प्राण प्रतष्ठिा को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 51 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर गोठ रतहो, मरौना होते हुए बालन नदी में लालेश्वर नाथ महादेव मंदिर घाट पर पंहुची। यंहा आचर्य कवि गंगा राम शरण ने मंत्रोचारण के साथ कलश मे जलभरी कराया । उसके बाद हर हर महादेव के नारे के साथ कलश उठाकर पुनः मंदिर परिसर के लिए प्रस्थान किया। नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर परिसर पंहुची। हन्दिू वैदिक पद्धति के द्वारा पूजन स्वरूप मंदिर परिसर में बनाए गए मंडप में स्थापित किया गया। आचर्य कवि गंगा राम शरण ने बताया कि गुरुवार को कलश यात्रा ...