जामताड़ा, नवम्बर 5 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। आदर्श गांव बरजोरा स्थित बरजोरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर की छत ढलाई का कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से धार्मिक आस्था और सामाजिक एकजुटता का यह दृश्य भावुक करने वाला रहा। इस दौरान मंदिर की छत ढलाई में दर्जनों ग्रामीणों ने हर हर महादेव के जयघोष के बीच सामूहिक श्रमदान किया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और छत ढलाई कार्य की विधिवत शुभारंभ किया गया। पूजन के उपरांत सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के रवि महतो, रामकिशन मंडल, बहादुर मंडल, जिया भंडारी, लाल महतो, मदन महतो, काजल महतो, भोला महतो, सीताराम महतो, शिवा महतो, दुर्गा मुर्मू, सुरेन्द्र महतो व दिलीप भंडारी ने बताया कि यह शिव मंदिर काफी पुराना है। दो साल पहले मंदिर के गुंबज के ऊ...