सिमडेगा, मार्च 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर का स्थापना दिवस को लेकर सोमवार से अष्ट प्रहरी अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सोमवार को कलश स्थापना के साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि 4 मार्च को प्रातः नामकरण व 5 मार्च को नगर भ्रमण एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखण्ड सहित अन्य गांवों से कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। समिति के अध्यक्ष आनन्द चौरसिया ने सभी लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...