मऊ, दिसम्बर 6 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इदारतगंज में स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर कीमती सोने का आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी होने पर श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। मोहल्ला इदारतगंज में स्थित शिव मंदिर जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति लगाई गई है। माता पार्वती के नाक में सोने की नथुनी और गले में लॉकेट पहनाया गया था। शुक्रवार की रात में एक चोर ने मंदिर में बंद ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और माता पार्वती के नाक की सोने की नथुनी और गले का लॉकेट लेकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह होने पर श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे। सूचना पाकर पहुंचे सीओ शीतला प्रसाद पांडे और कोतवाल केके वर्मा ने जांच पड़ताल किया। ...