कुशीनगर, फरवरी 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता पडरौना तहसील के प्राचीन कुबेरनाथ मंदिर में महाशिव रात्रि को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। इसकी तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुटा हुआ है। दो दिन पूर्व थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मंदिर परिसर में पहुंच कर मेला की तैयारियों का जायजा लेकर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी निर्देश दिये थे। प्राचीन कुबेरनाथ मंदिर में सावन के पवित्र महीना समेत महाशिवरात्रि को शिव भक्तों की सैलाब उमड़ता है। आधी रात के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक करने को उमड़ते हैं। पुजारी राज कुमार गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर की साफ सफाई के साथ रंग रोगन किया गया है। मंदिर परिसर में लगने वाले मेला ...