गंगापार, जुलाई 15 -- कोहड़ार/मेजा। सिरसा, हिटी। सावन मास के प्रथम सोमवार से क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की जलाभिषेक व हवन पूजन के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भटौती पहाड़ी के श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम में भक्तों की जलाभिषेक के लिए भीड़ रही। बारी-बारी से भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी लाला गोस्वामी ने बताया कि रिमझिम बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी, लोग भीगते हुए शिव मंदिर पहुंच विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर के बाहर पुलिस चौकी कोहड़ार के सिपाहियों की ड्यिूटी लगाई गई है। मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। उधर सिरसा स्थित बाबा श्रीनाथ धाम में जनपद ही नहीं गैर जनपदों के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जल लेकर पहुंच रहे हैं। किसी भी श्रद्धालु को दर्शन पूजन में दिक्कत न हो इसे देखते हुए कोतवाल म...