गिरडीह, जनवरी 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। बसंत पंचमी के अवसर पर देवरी के विभिन्न शिव मंदिरों में शुक्रवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव कार्यक्रम किया गया। प्रखंड क्षेत्र के देवपहाड़ी शिव मठ, चतरो (घासीडीह) लकड़गढ़ा महादेव मंदिर, गुनियाथर स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर, बेलकुशी स्थित महादेव मंदिर, भोजपुरो (छेछनी) स्थित मुरली पहाड़ी मंदिर, तिलयडीह (सांखो) स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर सहित कुंडेलवा महादेव मंदिर, विराजपुर स्थित शिव मंदिर सहित नावाडीह, जलखरियोडीह, मानिकबाद आदि गांव में अवस्थित शिव मंदिरों में स्थानीय कमेटी के सदस्यों द्वारा विधि विधान से भगवान का तिलकोत्सव कार्यक्रम किया गया। तिलकोतसव को लेकर मंदिरों में देर रात तक भजन कीर्तन कर कन्या पूजन व प्रसादी वितरण भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...