बहराइच, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि: श्रीसिद्धनाथ मंदिर मे महामंडलेश्वर ने किया फूलों से श्रृंगार दूध, दही, शहद आदि से हुआ रूद्राभिषेक, भक्तों को खुले मंदिर कपाट, बहराइच, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर तड़के तीन बजे से ही शिवमंदिरों की ओर भक्तों का रेला बढ़ा। बोल बम.. बोल बम के नारों के साथ माहौल भक्तिमय रहा। जिले के सभी पांडवकालीन शिवमंदिरों में दिन भर भक्तों ने दूध, दही, शहद से रूद्राभिषेक किया। गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली। भक्त झूमे। शहर स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर में रात 12 बजे मंहथ श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर रवि गिरी ने भगवान भोले नाथ का फूलों से श्रृंगार किया। इसके पश्चात रूद्राभिषेक की प्रक्रिया शुरू हुई। श्रीसिद्धनाथ मंदिर में मंगलवार रात रूद्राभिषेक में यजमान प्रकाश गुप्ता, संजय जायसवाल, गोल्डी शामिल हुए। मंगला आरती क...