शामली, जुलाई 23 -- शिवरात्र से पर्व से एक दिन पहले हाइवे एवं शहर के अंदर का कांवड़ मार्ग डाक कावंडियों के हवाले रहा। अधिकांश डाक कांवडियां पहले दिन पहले गंतव्य तक पहुंच गए वहीं आस्था के जोश के साथ डाक कांवडियों की शिवालयों की ओर खूब दौड़ लगाई। हरिद्वार से हरियाणा व राजस्थान जा रहे डाक कांवड़ियों के वाहनों की शहर में धूम रही। दिनभर डाक कांवडियों का रैला चलता रहा। डीजे लगे डाक कांवड़ वाहनों पर भगवान शंकर का जयघोष गूंजता रहा। जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया था। इस बार डांक कांवड़ियों को शहर के बाहारों बाहर कलक्ट्रेट चौराहे से होते हुए पानीपत खटीमा हाईवे से निकाला गया। कुछ कांवड़ियों के जत्थे शहर में जरूर घुस है। जिससे पूरे शहर भगवान शिव के भजनों से शिवमय हो गया था। मंगलवार की सुबह शुरू हुआ डाक कांवड़ वाहनों का रैला देर रात के बाद रफ्तार पकड़ गया। हरिद...