पौड़ी, जुलाई 21 -- सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बारिश के बावजूद सुबह से ही भी शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। सावन के पहले सोमवार को शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण, गगवाडस्यूं घाटी के देवलेश्वर महादेव, कल्जीखाल के थानेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों में भक्तों के लिए पहले से ही सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई थी। देवलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी सुधीर चंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने दिनभर मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवालय में जलाभिषेक कर सुख व समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...