संभल, जुलाई 14 -- सावन माह के पहले सोमवार पर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए लंबी लाइनें लग गई। सुबह से दोपहर बाद तक लोग मंदिरों पर पहुंचते रहे। जहां सभी ने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा कर जलाभिषेक किया। वहीं कांवड़ियों ने गंगा से लाए जल से अभिषेक किया और अपनी-अपनी कांवड़ आर्पित की। सभी शिव मंदिरों पर पुलिस मौजूद रही। सावन के सोमवार को सभी शिवालयों पर पूजन-अर्चना व जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया। भोर से ही मंदिरों पर घंटा-घड़ियाल, बम-बम भोले के उद्घोष से वातावरण पूरी तरह से शिवमय दिखाई दे रहा था। शहर के मूंछो वाले शिव मंदिर, बड़ा महादेव के शिव मंदिर, सुभाष रोड व मुंसिफ रोड स्थित शिव मंदिर व शहर से सटे गांव मौलागढ़ में भोर से ही भक...