मिर्जापुर, फरवरी 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शिवरात्रि पर जिले भर के शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा अतिसंवेदनशील स्थानों पर पीएसी व ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो सके। वहीं एसएसपी सोमेन बर्मा ने मंगलवार को शिव मंदिरों पर भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहाकि शिव मंदिर पर भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शिव मंदिरों पर स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा अतिसंवेदनशील इलाकों में पीएसी की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। मंदिर पर महिलाओं की भीड़ भी उमड़ेगी। महिलाओं की ...