देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को जिले के सभी शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। सुरक्षा को लेकर डीएम दिव्या मित्तल एवं एसपी विक्रांत वीर ने शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। डीएम ने महेंद्रानाथ मंदिर में पूजा-अर्चन भी किया। डीएम दिव्या मित्तल सुबह मदनपुर के महेन स्थित महेंद्रानाथ मंदिर का औचक निरीक्षण की और सुरक्षा व्यवस्था देखा। इसके बाद उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चन भी किया। इसके अलावा अन्य मंदिरों पर भी वह पहुंची। जबकि एसपी विक्रांत वीर ने देवरिया शहर के सोमनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर प्रांगण, प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल सहायता केंद्र, आपातकालीन सेवाएं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ...