रामगढ़, मई 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की उपासना का पर्व मंडा पूजा इचाकडीह में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर 208 शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर भक्ति का कठिन परीक्षा दिया। वहीं मौके पर रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद खीरु महतो, मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो, राजू महतो, बिहारी महतो, हेमलाल महतो, मदन महतो, मुखिया रमेश राम, शंकर करमाली, राजेश रजवार, पंसस छाया देवी, किशोर रजवार सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मौके पर सांसद ने कहा कि मंडा पर्व शिव-पर्वती के उपासना का पर्व है। अगर आप प्रत्येक सोमवार को सच्चे मन से शिव भगवान को जल अर्पण करते हैं तो आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी। वहीं विधाय...