सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- डुमरी कटसरी। प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहां पंचायत से शिवभक्तो का जत्था कांवर लेकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करने को लेकर रविवार को रवाना हुआ। फुलकाहां स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में गेरूआ परिधान में सजे शिवभक्तो द्वारा विधि-विधान से कांवर में जल भरने की रस्म पुरी की गई। इसके बाद बोलबम के जयघोष के बीच कंधे पर कांवर रखकर अरेराज के लिए निकले।एसआई भरत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम शांति-व्यवस्था कायम रखने को लेकर जलबोझी स्थल एवं कांवर मार्ग पर सक्रिय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...