मुरादाबाद, फरवरी 18 -- महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए विभिन्न गांव से कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाने के लिए रवाना होने शुरू हो गए। मंगलवार को लोंगी खुर्द से विशाल चौहान के नेतृत्व में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाने के लिए एक विशाल जत्था रवाना हुआ, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जत्थे में विवेक कुमार,अमन चौहान,परविंदर कुमार, अनुज चौहान, विशाल चौहान, विकास, देवेंद्र, लकी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...