बागपत, जुलाई 3 -- भगवान शिव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। लेकिन नगर क्षेत्र के कावड़ मार्ग पर शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रदेशों के शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर आना शुरू हो गए हैं। वही प्रशासनिक अधिकारी कावड़ मार्ग को दुरुस्त कराने में लगे हुए हैं। कावड़ यात्रा के मद्देनजर कंधों पर जल रखकर मार्गो पर शिव भक्त नजर आने लगी हैं। जिससे नगर व आसपास के मार्गो पर रौनक बढ़ने लगी है। जिसके चलते शीघ्र ही कावड़ मार्ग पर शिविर लगाए जाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मार्ग पर शिव भक्तों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे हर वर्ष श्रावण माह में लाखों की संख्या में शिव भक्त जल लेकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर गुज...