साहिबगंज, जुलाई 14 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सावन माह की पहली सोमवारी आज से शुरू हो गयी। एक माह तक चलने वाली सावन महीना पवित्र माह माना जाता है। पहली सोमवार को प्रखंड के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी। स्त्री, पुरूष, बच्चे एवं बुर्जुग श्रद्धालुओं ने आज बोरियो बाजार पुराना शिवालय, मेन रोड स्थित शिवालय, प्ररवंड एवं थाना परिसर में स्थित शिवालय, दनवार पहाड़ पर स्थित शिवालय, चांदनी चौक शिवालय एवं तेलो पंचायत के बोंगा कोचा शिवालयों में आज जलाभिषेक किया। वहीं पहली सोमवारी को बोरियो, बोआरीजोर, भगैया, श्रीपुर, ललमटिया, मोहनपुर, गोड्डा, पत्थरगांवा आदि से सैकडों लोग बरहेट के शिवगादी में जलाभिषेक किया। पहली सोमवारी को बोरियो पुलिस काफी सक्रिय थी। थाना प्रभारी पंकज बर्मा ने बताया कि पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया ...