मुरादाबाद, जुलाई 27 -- सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिवालयों समेत पूरे महानगर की सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में गठित दस टीमों ने प्रमुख शिवालयों के पास सफाई अभियान चलाया। चूना डालने के साथ ही रंगोली भी बनाई। सुबह-शाम फागिंग भी करवाई गई। रविवार का अवकाश होने के बाद भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर निगम अधिकारी शिवालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए स्वयं निकले। उन्होंने बताया कि मंदिरों के आसपास गड्डों को भरवा दिया है। साफ-सफाई के साथ फागिंग व एंटी लार्वा का स्प्रे भी कराया जा रहा है। चौरासी घंटा मंदिर, प्राचीन झारखंडी मंदिर, मनोकामना मंदिर, कोर्ट रोड दुर्गा मंदिर, शनिदेव मंदिर, लाइनपार माता मंदिर में भी सफाई दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...