मुरादाबाद, जुलाई 13 -- सावन माह के पहले सोमवार पर शिवालयों समेत पूरे महानगर की सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में गठित दस टीमों ने प्रमुख शिवालयों के पास सफाई अभियान चलाया। चूना डालने के साथ ही रंगोली भी बनाई गईं। सुबह-शाम फागिंग भी करवाई गई। रविवार का अवकाश होने के बाद भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल शिवालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए स्वयं निकले। उन्होंने बताया कि मंदिरों के आसपास गड्डों को भरवा दिया गया है। साफ के साथ फागिंग व एंटी लार्वा का स्प्रे भी कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...