बिजनौर, मार्च 3 -- शिवरात्रि का पावन पर्व दस्तक दे चुका है । हरिद्वार से पवित्र गंगा जल अपनी कांवड़ में सजाए शिव भक्तों का नगर में आगमन शुरू हो गया है, जिसके चलते नगर का माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है । उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के अनेक मार्गों का भक्तों के आगमन को दृष्टि कर रखते हुए निरीक्षण कियाऔर वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। शिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजलअपनी कावर में सजाकर गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्तों का नगर में आगमन शुरू हो गया है। रविवार को भी बड़ी संख्या मेंशिव भक्तनगर के अनेक मार्ग से होते हुए गंतव्य की और कूच करते देखे गए । नगर में अब भोले की बम का जय घोष सुनाई पड़ने लगा है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने ने शिव भक्तों के आने वाले मार्गो का निरीक्षण किया तथाअधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्...