बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- शिव भक्तों की सेवा में जुटे नालंदा के समाजसेवी कटोरिया शिविर में उमड़ रही कांवरियों की भीड़ किसी ने दिया खाना, तो किसी ने की मरहम-पट्टी, कांवरियों को बांटे फल और शरबत फोटो: 25 नूरसराय 01: कटोरिया स्थित सेवा शिविर में कांवरिया शिव भक्तों को भोजन परोसते समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। जैसे-जैसे सावन का महीना आगे बढ़ रहा है। बाबाधाम देवघर जाने वाले कांवरियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हो रही है। इस यात्रा के प्रमुख पड़ाव, कटोरिया में स्थित नालंदा जिला निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में इन दिनों शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां नालंदा के समाजसेवी उनकी सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं। नूरसराय निवासी परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक, समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ इस सेवा कार्य का ...