बिजनौर, फरवरी 23 -- भोले बाबा के भजनों और जयकारों से वातावरण पूरी तरह शिव मय हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित अग्नि सामान केंद्र के निकट समाजसेवियों की ओर से आयोजित सेवा शिविर लगाया गया। हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले शिव भक्तों के उमंग और उत्साह भरे वातावरण की सराहना की। शिविरों की नियमितता बनाए रखने का आवाहन किया। उधर भगत सिंह चौक पर दूसरे दिन भी आयोजित शिविर में हरिद्वार से कावड़ में जल भरकर लाने वाले शिव भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी पाई गई। भगत सिंह चौक पर लगाए गए विशाल शिविर में भोजन प्रसाद दूध चाय आदि की उपलब्धता के साथ ही शिव भक्तों के विश्राम की भी समुचित व्यवस्था की गई। इसके अलावा नगर में अन्य स्थानों पर भी धार्मिक संस्थाओं की ओर से सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...