नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा, संवाददाता। सावन माह की शुरुआत के साथ ही गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का शिवालियों की तरफ सफर शुरू हो गया है। इसी के साथ जिले भर में कांवड़ मार्गों पर सेवा शिविरों की भी तैयारियां शुरू हो गई है। जिले भर में लगभग 200 शिविरों में कांवड़ियों के आराम करने और उनकी सेवा का इंतजाम होगा। कांवड़ यात्रा मार्ग चिल्ला रेड लाइट से जनपद की सीमा मे प्रवेश करते हैं। जिसके बाद कांवड़िये यमुना पुस्ता रोड सेक्टर-126 पुल से पक्षी विहार होते हुए कालिन्दी कुंद मार्ग तक दर्जनभर सेवा शिविर लगने शुरू हो गए हैं। शिविरों में शिवभक्तों के रुकने, उनके खाने, चिकित्सा, स्नान आदि सभी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा शिविर में प्रतिदिन सुंदर झांकियों का प्रदर्शन होता है जो पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहता ह...