बिजनौर, जुलाई 16 -- श्री सनातन धर्म प्रचार सभा के तत्वावधान में आयोजित शिव महापुराण कथा में भगवान शिव पूजा का महत्व बताया। कथा व्यास अश्वनी भास्कर ने कहा सावन मास में भगवान शिव के सुमिरन से अन्य समय के मुकाबले अधिक फल मिलता है। मंगलवार को नेटवर्क के मोहल्ला गोलियां स्थित वैष्णो धर्मशाला में आयोजित शिव महापुराण कथा मंदाकिनी में कथा व्यास अश्वनी भास्कर ने कहा कि शिव की कथा का श्रवण करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि भक्ति की भक्ति से महाकाल अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। सावन मास भगवान शिव को अधिक प्रिय है। उन्होंने कहा कि जीवन की सार्थकता शिव की भक्ति में ही निहित है। मोक्ष पाने के लिए कलयुग में श्री शिव महापुराण की कथा सबसे आसान साधन है। कथा व्यास द्वारा गद्य और पद में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। तदोपरांत...