नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बड़े शिव भक्त है। अब शिव भक्ति में उन्होंने एक खास गाना गया है 'महाकाल चलो' जिसे सुनने और देखने के बाद आप भी शिव भक्ति में डूब जाएंगे। ये गाना महाशिवरात्रि से पहले भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इस गाने में अक्षय कुमार ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ पॉपुलर सिंगर पलाश सेन ने भी साथ दिया है। वीडियो में दोनों शिव की भक्ति में डूबे हुए महाकाल चलने की बात कर रहे हैं। ये गाना अक्षय के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। एक्टर को इस अंदाज में पहले कभी नहीं देखा होगा। अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उन्हें शिवलिंग के साथ देखा गया था।अब वो पूरे गाने में शिव भक्ति में डूबे हैं। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शिव भक्ति मे...