मिर्जापुर, फरवरी 20 -- चुनार। श्रीप्रभात भजन बोल बम सेवा समिति, चुनार द्वारा शिवरात्रि पर निकाली जाने वाली शिव बारात में इस बार राम मंदिर की भव्य झांकी शामिल होगी। समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि कलाकार सुनील पेंटर झांकी को मूर्त रूप देने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। शिव बारात में भगवान शंकर, राक्षस, नर-पिशाच आदि के साथ यह झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा समिति द्वारा नगर में सुबह और शाम भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसे नगरवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...