उत्तरकाशी, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर्व पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शिव बारात और काशी विश्वनाथ मंदिर ध्वज की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गंगा व यमुना घाटी की समृद्ध संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिली। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़ी संख्या में श्रद्धातु रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां से नंदी पर सवार शिव व डोली में बैठी पार्वती के साथ ही विश्वनाथ ध्वज की शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर क्षेत्र के मुख्यमार्गों से होते हुए बस अड्डा, भटवाड़ी रोड, भैरव चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर में संपन्न हुई। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में रांसो व तांदी नृत्य की प्रस्तुति दी। बारात में जाड़ भोटिया जनजाति, साधु संत, नेपाली मूल के लोगों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इसके साथ संस्कृत महाविद्यालय व गोपाल विद...