भदोही, फरवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद तय समय में पूरा कराने का आश्वासन दिया। साथ ही त्योहार को मिल जुलकर मनाने का आह्वान किया। एसडीएम श्याममणि ने कहा कि 26 फरवरी को देवाधिदेव महादेव का पर्व शिवरात्रि मनाया जाएगा। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि त्योहार को आपस में मिल जुलकर बनाये। उन्होंने बिजली, पानी, सफाई व सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। शिव बारात निकालने वालों से उन्होंने समय का ध्यान रखने की अपील की। साथ ही चेताया कि शोभा यात्रा में डीजे व नशा का प्रयोग करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक में सफाई, पेयजल, प्रकाश का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर सीओ भदोही, कोतवाल भ...