देवरिया, फरवरी 27 -- बरियारपुर I क्षेत्र के सरौरा स्थित जंगली माता मंदिर से बुधवार को हाथी, घोड़ा और गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकली। शिव बारात जैसे ही करौंदी स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के शाहिद ने अपने साथियों के साथ स्वागत करते हुए जलपान कराया। इसके पश्चात शिव बारात करौंदी शिव मंदिर पर पहुंची। जहां शंभू शरण जायसवाल, अखिलेंद्र जायसवाल, सत्येन्द्र जायसवाल, ओमप्रकाश मद्धेशिया, श्याम बिहारी तिवारी, शिवजी गोंड़ ने बारातियों का माला पहनाकर स्वागत किया, फिर बारातियों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बीपी मिश्रा,अशोक शाही, धर्मेन्द्र शाही, छोटे लाल यादव, राजेश यादव, विजय कुमार, अष्टभुजा मिश्रा, शाहिद अंसारी , लक्ष्मण वर्मा, राकेश वर्मा, संजय काक्षी, पंकज यादव, विनय मिश्रा, दिवाकर चंद्र यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।

हि...