बुलंदशहर, अगस्त 12 -- शिव बारात में गाली देने का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला बुलंदशहर, संवाददाता। नगर क्षेत्र में बीते दिनों निकाली गई शिव बारात के दौरान कुछ युवकों ने गाली देने का विरोध करने पर एक युवक पर लोहे के पंच एवं लात-घूंसों से हमला कर उसे घायल कर दिया। पिटाई से पीड़ित युवक बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित ने छह नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी करन पुत्र शिब्बू ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों नगर क्षेत्र में भोले की बारात निकल रही थी। आरोप है कि वहां से गुजरने के दौरान आरोपी यश, दुष्यंत, अतुल, जितेंद्र, अभिषेक, अनिल कुमार एवं कुछ अज्ञात युवक मौजूद थे। उसी दौरान अतुल उससे सामने से आकर टकरा गया और गालियां देने लगा। पीड़ित के अनुसार उसके विरोध करने पर आरोपियो...