फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। श्री मधु रामलीला मंडल की ओर से निकाली गयी शिव बारात में देव स्वरूपों के दर्शन कर शहर के लोग धन्य हो गए। गाजे बाजे के साथ निकली शिव बारात का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शिव बारात में शामिल भूत प्रेतों, अघोरी ने बारातियों का आनंद बढ़ाने का काम किया। शहर के मुख्य मार्गो से घूमते हुए शोभायात्रा अगले पड़ाव को देर शाम को रवाना हुयी। ठंडी सड़क से शिव बारात का शुभारंभ विधि विधान से किया गया। शिव बारात में सबसे आगे गणेश जी शोभायमान लग रहे थे। उसके बाद चंद्रदेव ने आकर्षण पैदा किया। काली अखाड़ा जिधर से गुजरा उधर लोग नृत्य को देखकर आनंदित हो गए। हनुमान जी, सत्यनरायन, सरस्वती, तिरुपति बालाजी, राधारमन, भैरो, काली जी, दुर्गा, कौशल्यानंदन, खाटू श्याम के स्वरूपों ने लोगों का मन मोह लिया। ठंडी ...