संभल, फरवरी 15 -- कांवड़ सेवा समिति द्वारा फागुन मास में महाशिवरात्रि पर 25 फरवरी को भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। इसके लिए समिति ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। भगवान शिव जी की बारात के लिए झांकियां तैयार कर रहे कलाकार अमर शर्मा ने बताया कि इस बार की झांकियों को भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां तैयार की जा रही हैं। सुमित शर्मा, हीरालाल, संजीव वार्ष्णेय, मानव वार्ष्णेय, नवल किशोर, पवन कुमार, मुकेश अग्रवाल, प्रेम यादव, आशीष किशोर, शिवम वार्ष्णेय पंकज मौर्या, कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की भगवान शिव की बारात की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महा शिवरात्रि तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही शिव बारात निकाले जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसमें गिरीश चंद्र, प्...