औरंगाबाद, फरवरी 19 -- दाउदनगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीपीओ ने महाशिवरात्रि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीजे नहीं बजाना है, जिन शिवालयों से भगवान शिव की बारात निकाली जाती है, वहां के आयोजन कमेटी के लोग लाइसेंस के लिए आवेदन थाना में जमा करें। उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा। 10-10 लोगों का नाम व आधार कार्ड की फोटो प्रतिलिपि के साथ आवेदन थाना में जमा करना है। डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक है। महाशिवरात्रि को लेकर चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगी। आस्था एवं परंपरा पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि मनाने की अपील की गई। संचालन थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया। पुलिस...