मुरादाबाद, फरवरी 22 -- रुस्तम नगर सहसपुर में श्री महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शिव बारात की तैयारी को लेकर बैठक हुई। शिव बारात को धूमधाम से निकालने को लेकर रणनीति बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। शनिवार को हुई बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 फरवरी को पंडितों वाले शिव मंदिर में पारंपरिक श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन होगा। शिवरात्रि वाले दिन श्री अखंड पाठ के विश्राम पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संगीत सोम शिव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। सीएल गुप्ता निर्यात फर्म के डायरेक्टर प्रणित गुप्ता, माउंट आबू के संवित स्वामी सच्चिदानंद गिरी जी भी भक्तों को मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद शोभायात्रा चलेगी जो राजमहल के बुर्ज चौक पर प्रदर्शन करने के उपरांत मंदिर गमादेवत होती हुई नीम चौक, विकासखंड कार्यालय के बराबर में होकर मुरादाबाद आगरा राष्...