रांची, फरवरी 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री महावीर मंडल ने रांची महानगर में शिव बारात के आयोजन को लेकर अपर बाजार के सभी मार्ग और चौक-चौराहों और मंदिरों पर सड़कों के दोनों ओर खड़े वाहनों के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग की है। मंडल के शंकर प्रसाद ने एसडीओ को आवेदन देकर कहा कि 26 फरवरी को इस बार शिव बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। इसलिए, अपर बाजार क्षेत्र से शिव बारात गुजरनेवाले सभी मार्ग और चौक-चौराहों को दोपहर दो बजे से वाहन मुक्त रखा जाए। उन्होंने इंद्रपुरी, कृष्ण नगर कॉलोनी, राणी सती मार्ग समेत शहर के शिव बारात निकलने वाले सभी स्थानों पर पहाड़ी मार्ग, कार्ट सराय रोड से अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, पुस्तक पथ, महावीर चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, चुटिया, सहित अन्य महत्वपूर्ण सड़कों में जल छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने एस...