शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। शनिवार को शिव बारात निकलने के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों को दोपहर 3 बजे से यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। कोतवाली क्षेत्र के हिन्दू सत्संग भवन से लेकर सदर बाजार क्षेत्र के बाबा विश्वनाथ मंदिर तक शिव बारात निकाली जाएगी। इस दौरान चार खंभा चौराहा, कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, अंजान चौकी चौराहा, घंटाघर, बहादुरगंज व टाउनहाल तक का मार्ग पूरी तरह यातायात मुक्त रहेगा। लोगों को आवागमन के लिए कनौजिया तिराहे से हद्दफ चौकी होते हुए लाल ईमली चौराहा तथा राजघाट चौकी से केरूगंज होते हुए बेरी चौकी, अंटा चौराहा होते हुए सुदामा चौराहा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बारात मार्ग पर न तो वाहन खड़े करें और न ही भीड़ लगाएं।

हिंदी हिन्...