रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीशिव बरात आयोजन महासमिति की बैठक रविवार को पहाड़ी मंदिर में हुई। इसमें महाशिवरात्रि पर भव्य और विशाल झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि झांकी इको फ्रेंडली होगी। बैठक में पूर्व की समिति को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में मुख्य संरक्षक सुबोध कांत सहाय, संरक्षक कुणाल अजमानी, विनय सरावगी, सुमित सिंह, कुमार राजा, राजेश गुप्ता छोटू, अजित सिंह, नवनीत सिंह, पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय, राकेश सिन्हा, रंजन कुमार, नीलेश सिंह, आयोजन प्रभारी प्रेम साहू, मुख्य आयोजक जितेंद्र सिंह, संयोजक दीपक लाल, विश्वनाथ मंदिर अध्यक्ष एवं बरात स्वागतकर्ता शैलेश्वर दयाल सिंह होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...