कोडरमा, फरवरी 8 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सतडीहा में 1 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले श्री उत्तरवाहिनी शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को झंडारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व श्रद्धालुओं ने देवी मंडप बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हाथों में भगवा ध्वज व गाजेबाजे के साथ जय श्री राम, हर हर महादेव, माता दी, धर्म की जय हो आदि की जयकारे लगाते पूरे गांव भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां पंडित महेन्द्र पांडेय के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण में शामिल विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि बाबा का प्राण प्रतिष्ठा होनी है शक्ति में भक्ति है और इस तरह के कार्यक्रम होने से आसपास क्षेत्र में शुद्ध वातावरण और धर्म ...